100 Subscribers Par Kya Milta Hai – यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है

100 Subscribers Par Kya Milta Hai – यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है

 

Hello Friends, आप सभी का Technical dausa Blog में स्वागत है I इस Blog मे मैं आपको अपने YouTube Channel पर 100 Subscribers पुरे होने पर (100 Subscribers Par Kya Milta Hai) क्या-क्या मिलता है इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा  YouTube ने हाल ही में बहुत सारे Update किये है  आप सब को पता है पहले 100 Subscribers पर YouTube सिर्फ 1 फीचर मिलता था जो की अपने चैनल का  Custom Url है जिससे आप अपने चैनल के लिंक में अपने चैनल का नाम डाल सकते हो  परन्तु अब YouTube के New Update के बाद 0 से 100 Subscribers तक आपको बहुत से फीचर और लाभ मिलना शुरू हो गए है I

 

 

आइये उनके बारे में विस्तार से बात करते है I यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है

 

100 Subscribers Par Kya Milta Hai

 

 

अगर आप भी गूगल पर ये सर्च करते हो youtube per 100 subscriber hone par kya milta hai I 100 Subscribers Par Kya Milta Hai I यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है I यूट्यूब 100 सब्सक्राइबर्स पर क्या मिलता है तो ये पोस्ट है –

 

  • दोस्तों 100 Subscribers पर पहले सिर्फ 1 ही फीचर मिलता था लेकिन अब YouTube के New Update के बाद आपको पुरे 4 फीचर मिलते है I

 

  1. CUSTOM URL
  2. CHANNEL HANDLE
  3. CHANNEL URL
  4. COMMUNITY TAB

 

1. CUSTOM URL – दोस्तों सबसे पहले आपके चैनल पर शुरू के 100 Subscribers पुरे होने के बाद आपको Custom Url का फीचर मिलता है जो आपको बनाना पड़ता है I उसके लिए आपको अपने चैनल को Chrome Browser में Desktop Version में Open करना होगा I

आपको चैनल के होम पेज पर ही Customization Tab का मे ऑप्शन मिलता है उसमे जाके आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमे आपको Basic Info में जाना होगा थोड़ा निचे जाने के बाद Custom Url का फीचर आपको दिख जायेगा जिसको अपनी मर्ज़ी से तैयार कर सकते हो I जिसका चित्र आपको निचे देखने को मिल जायेगा I और आप लोग वीडियो देखकर अपना Custome Url बनाना चाहते हो तो वीडियो का लिंक नीचे दिया गया है

 

 

100 Subscribers Par Kya Milta Hai

 

Video Dekhe

 

 

 

 

2. CHANNEL HANDLE – दोस्तों YouTube Channel बनाने के तुरंत बाद आप अपने चैनल का Handle बना सकते हो जैसे Instagram Account का Username होता है वैसे ही YouTube Channel का Username बना सकते हो इसके लिए आपको अपने YouTube को ओपन करके HomePage से अपना Handle अपनी मर्ज़ी से बना सकते हो I

Channel का नाम और Handle बदलने या बनाने के लिए आप मेरा नीचे दिया हुआ वीडियो देख सकते हो I

 

Photo –

 

 

100 Subscribers Par Kya Milta Hai

 

Video Dekhe

 

 

 

3. CHANNEL URL  – दोस्तों Channel Url और Custom Url अलग अलग होते है ये बात आपको समझनी होगी Channel Url एक ऐसी लिंक है जिसको आप बदल नहीं सकते जबकि Custome Url आप खुद से बना सकते हो I

दोस्तों Channel बहुत ही Important लिंक है क्योकि जब आपके यूट्यूब चैनल में कोई भी समस्या आती है तो YouTube Team हमसे अपना Channel Url मांगते है इसलिए आप लोग सबसे पहले अपने चैनल यूआरएल को Copy करके रख लेवे जिससे आपको कभी प्रॉब्लम न हो I

 

4. COMMUNITY TAB – दोस्तो Community Tab बहुत ही जबरदस्त फीचर है I Community Post से आप अपने चैनल की Reach को बढ़ा सकते हो जिससे आपके चैनल पर Subscribers Increase होते है और Community Post से बहुत सारे YouTubers महीने के हजारो – लाखों रुपये कमाते है I

अगर आप भी Community Post से पैसा कमाना चाहते हो तो आप मेरी Video देख सकते हो जिसमे मैंने आपको बताया है की कैसे आप Community Post का Use करके हजारों रु कमा सकते हो I

 

Video Dekhe

Community Tab कितने Subscriber’s पर और कैसे मिलता है ?

 

  • दोस्तों Community Tab आपको 10 से लेकर 100 Subscribers पर ही मिल जाता है लेकिन उसकी कुछ शर्ते और नियम है I YouTube के New Update के बाद अब आपको अपने चैनल पर 500 Subscribers पूरा करने की जरूरत नहीं है I
  • लेकिन आपको अपने चैनल को मोबाइल नंबर से Verify करना होगा और चैनल के Advance Features को Enable करना होगा I इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आप मेरा यूट्यूब वीडियो देख सकते हो और कम से कम आपके चैनल पर 5 से 10 वीडियो अपने Face के साथ होनी चाहिए

 

Video Dekhe

 

 

Online Paise Kaise Kamaye In Hindi 2023 [डेली 1000 रूपए ] – How To Earn Money Online In Hindi 2023

 

FAQ

Ques – 1  100 सब्सक्राइबर होने पर क्या होता है?

 

दोस्तों 100 सब्सक्राइबर होने पर अपने यूट्यूब चैनल पर 4 फीचर इनेबल हो जाते है I जिनकी मदद से आप अपने चैनल को ग्रो कर सकते हो पहला है CUSTOM URL दूसरा CHANNEL HANDLE तीसरा CHANNEL URL और लास्ट COMMUNITY TAB है I

 

Ques – 2 100 सब्सक्राइबर मिलने में कितना समय लगेगा?

 

दोस्तों ये आपके YouTube चैनल के ऊपर निर्भर करता है की आप कैसा काम करते हो या कैसा content बनाते हो I 100 Subscribers एक दिन, एक घंटा, 5 मिनट में भी पुरे किये जा सकते है I

 

Ques – 3 क्या यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर पैसे कमाते हैं?

 

दोस्तों YouTube से पैसा कमाने के लिए हमारा चैनल Monetize होना जरूरी है जिसके लिए कम से कम 500 Subscribers 3000 पब्लिक Watchtime, और 3 पब्लिक वीडियो आपके चैनल पर लास्ट 90 दिन में होनी चाहिए I

 

Ques – 4 यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर पाना कितना मुश्किल है?

 

बहुत आसान भी है और बहुत मुश्किल भी दोस्तों ये आपके YouTube चैनल के ऊपर निर्भर करता है की आप कैसा काम करते हो या कैसा Content बनाते हो आपका Content Audience को कितना पसंद आता है जिससे वो आपको पसंद करे I

Ques – 5 यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है ?

 

दोस्तों यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर होने पर कस्टम यूआरएल , चैनल हैंडल और कम्युनिटी टैब मिलता है

2 thoughts on “100 Subscribers Par Kya Milta Hai – यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है”

Leave a Comment