दोस्तों अगर आपके YouTube चैनल पर भी 500 सब्सक्राइब पर पूरे हो चुके हैं तो आज इस पोस्ट मैं आपको बहुत मजा आने वाला है क्योंकि आप लोग सोच रहे होंगे कि 500 subscriber par kya milta hai तो पहले यूट्यूब 500 सब्सक्राइब पर कोई भी फीचर नहीं देता था लेकिन यूट्यूब में अब बहुत सारे अपडेट कर दिया हैं जिससे आपको अपने चैनल पर बहुत सारे अलग-अलग तरीके के फीचर मिलते हैं। तो आज मैं आपको बिल्कुल बारीकी से और सभी फीचर्स के बारे में यही बताऊंगा कि 500 subscriber hone par kya milta hai
आप एक बड़ा यूटूबर बनना चाहते हो तो 500 सब्सक्राइबर पर यूट्यूब हमें मोनेटाइजेशन के कुछ फीचर और कुछ अलग यूट्यूब को ग्रो करने में मदद करने वाले फीचर्स देता है जिनको मैं आपको डिटेल से बताऊंगा और उनका उपयोग करके आप बहुत ज्यादा फायदा उठा सकते है।

1. Channel Monetization –
- Membership – Channel Membership हमारे YouTube चैनल पर Join Button Enable करते हैं तो हमारी ऑडियंस Join करने के बदले हमें कुछ पैसा देती है और हमारे यूट्यूब चैनल की सदस्य बन जाती है जिससे हम उन्हें कुछ फायदे पहुंचाते हैं। चैनल मेंबर के लिए YouTuber अलग अलग और विशेष सुविधाएं देते है I
- Supers – दोस्तों हमारे यूट्यूब चैनल पर Supers फीचर के कई फायदे हैं अगर हम लाइवस्ट्रीम करते हैं तो हमें कोई भी दर्शक सुपर चैट दे सकता है जो उसे खरीदनी पड़ती है जिसके लिए वह पैसे पे करता है इसके अलावा दोस्तों सुपर थैंक्स होता है जो हमारी वीडियो के नीचे फीचर दिखाई देता है जहां से हमारी Audience खरीदती है और इन दोनों से ही हम अच्छा पैसा कमा सकते हैं। YouTube Super chat से हुई कमाई का 70 प्रतिशत क्रिएटर को देता है और 30 प्रतिशत खुद रख लेता है I
- Shopping – दोस्तों Shopping का फीचर अभी यूट्यूब ने नया ऐड ही किया है जैसे कि आप सबको पता है हम किसी भी यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अमेजॉन एफिलिएट के लिंक लगाते हैं वैसे ही यूट्यूब में शॉपिंग वेबसाइट के साथ एफिलिएट प्रोग्राम शुरू किया है जिससे हम उसके प्रोडक्ट को हमारे डिस्क्रिप्शन में डालेंगे और वहां से अगर सेल होती है तो हमें उसका फिक्स परसेंटेज मिलेगा जिससे भी हम बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- 500 subscriber par kya milta hai के तीन फीचर जिनकी फोटो आपको निचे मिल जाएगी I
2. Community Tab –
- दोस्तो आपको 500 सब्सक्राइबर होने पर कम्युनिटी टैब का फीचर दिया जाता है। इस फीचर के माध्यम से आप अपनी वीडियो को Promote कर सकते हो और अपनी Audience को अपनी लाइफ में हो रहे Events के बारे में बता सकते हो। आपकी Future Planing क्या है कोनसा Content आप अपनी ऑडियंस को देने वाले हो I
- कम्युनिटी टैब की सबसे अच्छी बात यह है आपकी पोस्ट आपके सब्सक्राइबर के साथ उन लोगो तक Reach करती है जो लोग आपकी वीडियो तो देखते है पर आपके चैनल को सब्सक्राइबर नहीं करते है। जिससे आपके चैनल को ग्रो करने में भी मदद मिलती है I इससे आपको नए Subscribers भी मिलते है I
- इस फीचर के माध्यम से अपनी सभी वीडियो को चाहे वो नई हो या पुरानी प्रमोट कर सकते है। आप अपनी वीडियो या New Project से के बारे में अपनी Audience को कुछ शेयर करना चाहते हो तो आप कम्युनिटी टैब के माध्यम से कर सकते है।
- कम्युनिटी टैब में आपको वीडियो, Photo Post, Poll और Quiz के Features मिलता है जिससे आप अपनी ऑडियंस के बारे में जान सकते है, अपने बारे में बता सकते हो और अपनी आने वाली नई वीडियो का idea भी ले सकते है।
- Community Post से महीने के हज़ारो रु भी कमा सकते हो I अब आप यह सोच रहे होंगे की कम्युनिटी टैब से पैसे कैसे कमाते है तो आपको निचे मेरा वीडियो मिल जायेगा जिससे देखकर सब कुछ सिख जाओगे I
Quiz
Image Poll

Photo Post
3. Mention Feature –
- दोस्तों आपका कोई यूट्यूब चैनल है और आप किसी बड़े YouTuber को अपनी वीडियो के माध्यम से कुछ बताना चाहते हो या अपनी वीडियो का नोटिफिकेशन उसके पास भेजना चाहते हो तो आप अपनी वीडियो के Title या Description में @ लगाकर उस Youtuber को Mention कर सकते हो I
- जैसे आपको पता है Instagram का Username होता है उसी प्रकार यूट्यूब का Handle होता है तो किसी भी YouTuber के नाम [Handle] से आप उसको Mention कर सकते हो I
- दोस्तों Mention का मतलब किसी चीज़ को दर्शाना या उल्लेख करना होता है I जैसा की आपको मेरे यूट्यूब चैनल के नाम से मुझे मेंशन कर सकते हो जिसका हैंडल आपको निचे फोटो में देखने को मिलेगा ⇓

4. Custom Url –
- दोस्तों हमारे यूट्यूब चैनल का एक चैनल यूआरएल होता है जो यूट्यूब की तरफ से हमें दिया जाता है लेकिन हमारे यूट्यूब चैनल पर जैसे ही 100 सब्सक्राइबर पूरे होते हैं तो हमें कस्टम यूआरएल बनाने का ऑप्शन दिया जाता है I
- जिससे हम अपने चैनल का कस्टम यूआरएल बना सकते हैं और Custom URL से हमारे यूट्यूब चैनल की पहचान होती है। दोस्तों मैंने मेरे चैनल का Custom URL और Channel URL बनाया हुआ है जिसका छायाचित्र मैं आपको नीचे दे रहा हूं आप उसे देखकर अच्छे से समझ सकते हैं।

5. Channel Handle –
- हैंडल से आप YouTube पर किसी भी YouTuber को आसानी से ढूंढ या उससे जुड़ सकते हो I हैंडल चैनल का छोटा और यूनिक नाम होता है जिसके शुरू में @ लगता है जो मेंशन करने के लिए काम लिया जाता है I
- दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो आपने देखा होगा कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजरनेम होता है जिससे आपको ढूंढने में आसानी होती है उसी प्रकार हमारे यूट्यूब चैनल का भी हैंडल होता है वह एक तरीके का यूजरनेम ही है जिससे आप अपने चैनल को मेंशन कर सकते हैं। आप किसी भी YouTuber को Mention कैसे कर सकते हो इसके लिए मैंने निचे वीडियो का लिंक दिया है सब कुछ सिख सकते हो ⇓
6. Video Premiere –
दोस्तो 500 सब्सक्राइबर पुरे होने पर, आपको अपने चैनल पर वीडियो प्रीमियर करने की सुविधा मिलती है। प्रीमियर के माध्यम से, वीडियो के लॉन्च के पहले उसे लाइव स्ट्रीम के रूप में दिखाया जा सकता है और दर्शकों के साथ आप चैट भी कर सकते हो ।
प्रीमियर काफी अच्छा फीचर है जिसके माध्यम से आप अपने दर्शकों को अपनी वीडियो का दो बार नोटिफिकेशन भेज सकते हो और प्रीमियर के टाइम पर आपके दर्शन आपकी वीडियो को Skip भी नहीं कर सकते। जिससे आपकी वीडियो को अच्छा वाच टाइम भी मिलता है I
FAQ –
Q.1 क्या 500 सब्सक्राइबर पैसे कमा सकते हैं ?
- दोस्तों पहले कमाई करने के लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच टाइम की जरूरत होती थी लेकिन यूट्यूब ने हाल ही में Monetization की शर्तो को काम किया है अब केवल 500 सब्सक्राइबर और 3000 वॉच टाइम पूरा करने वाले क्रिएटर्स भी अपने कंटेंट से पैसा कमा सकते है I
Q.2 500 Subscriber hone par kya milta hai
- केवल 500 सब्सक्राइबर और 3000 वॉच टाइम पूरा करने वाले क्रिएटर्स भी अपने कंटेंट से पैसा कमा सकते है I 500 सब्सक्राइबर पर कम्युनिटी टैब का फीचर मिल जाता है I Mention, Custom Url और वीडियो प्रीमियर करने की सुविधा मिल जाती है I
Q.3 यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है?
- दोस्तों 500 सब्सक्राइबर और 3000 वॉच टाइम पूरा करने वाले क्रिएटर्स भी अपने कंटेंट से पैसा कमा सकते है I 500 सब्सक्राइबर पर कम्युनिटी टैब का फीचर मिल जाता है I Mention, Custom Url और वीडियो प्रीमियर करने से संबंधित सारे फीचर मिल जाते है I
Q.4 500 Subscribers YouTube salary in India
- यूट्यूब ने हाल ही में Monetization की शर्तो को कम किया है अब केवल 500 सब्सक्राइबर और 3000 वॉच टाइम पूरा करने वाले क्रिएटर्स भी अपने कंटेंट से पैसा कमा सकते है I उनकी कमाई उनके कंटेंट और एक्टिव सब्सक्राइबर्स पर निर्भर करती है की वो कितना पैसा कमा सकते है I
Q.5 क्या यूट्यूब 500 ग्राहकों के लिए भुगतान करेगा ?
- दोस्तों यूट्यूब ने चैनल से कमाई के नियम और शर्तो को आसान किया है अब 500 सब्सक्राइबर और 3000 वॉच टाइम पूरा करने वाले क्रिएटर्स भी अपने कंटेंट से पैसा कमा सकते है I
100 सब्सक्राइबर पर क्या क्या मिलता है ↓
100 Subscribers Par Kya Milta Hai – यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है
Abhishek Nayak
Avishbhakar
Avishbhakar video ko bhi de du message and Tak jarur dekhen 😱😱😱😱
Viral Karo please please sir
https://youtube.com/@ShriKrishnaChannel-kw9xs?si=F6cRxf7gAippLb1d
Kusmahato नमस्ते
Subscribe
1000
Jai shree Ram
My YouTube subscriber please onek complete my YouTube channel
https://youtube.com/@dileshpatel3929?si=0cthw1I9tpk37iA2
हमारे यूट्यूब चैनल पर बने रहे विकास अहीर
मेरा यूट्यूब चैनल पर भी हूं और सब्सक्राइब नहीं बढ़ रहा है 1 महीना 2 महीना से वीडियो नहीं अपलोड किया इसीलिए एक सब्सक्राइब कर दो भा