सिल्वर प्ले बटन कब मिलता है – YouTube silver play button kab milta hai

दोस्तों मैं एक Youtuber हूं मेरे यूट्यूब चैनल का नाम Technical dausa है आज मैं आपको बताऊंगा की YouTube silver play button kab milta hai और कैसे मिलता है अगर आप नीचे बताई हुई 5 गलतियां करोगे तो आपको कभी भी सिल्वर प्ले बटन नही मिलेगा और मुझे जो सिल्वर प्ले बटन मिला है वो भी आपको दिखाऊंगा आप सब जानते हो कि जब हम यूट्यूब पर काम करते हैं तो यूट्यूब हमें अवार्ड देता है जो देखने में बिल्कुल सिल्वर के जैसे होता है बहुत ही सुंदर लगता है तो सबसे पहले मैं आपको मेरे सिल्वर प्ले बटन की फोटो दिखा देता हूं।

 

youtube silver play button kab milta hai
youtube silver play button kab milta hai
YouTube silver play button kab milta hai
  • दोस्तों जब एक नया यूट्यूब चैनल बनाते हैं उस पर Silver play button सबसे पहला Award है जो की YouTube द्वारा officially उस क्रिएटर को दिया जाता है जब एक YouTube channel 1 लाख subscribers मतलब 100K सब्सक्राइबर पूरे कर लेता है तो वह Silver button के लिए apply कर सकता हैं।
  • उसके लिए यूट्यूब उस क्रिएटर को ईमेल भेजता है जिसमें एक Reedem code होता है उस रिडीम कोड से एक बार ही आप सिल्वर प्ले बटन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आप अपने सिल्वर प्ले बटन पर अपने चैनल का नाम या आपकी मनपसंद जो भी नाम हो वह लिखवा सकते हैं।

 

youtube silver play button kab milta hai
youtube silver play button kab milta hai
  • दोस्तों सिल्वर प्ले बटन आपके घर कोरियर के द्वारा भेजा जाता है।
YouTube silver play button kitne subscriber par milta hai
  • दोस्तों Silver play button को पाने के लिए आपके चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर यानी 100K सब्सक्राइबर पूरे होने चाहिए तभी आप Silver play button के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 

YouTube silver play button kya hota hai
  • यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन एक अवार्ड है जो यूट्यूब एक क्रिएटर को प्रोत्साहित करने के लिए देता है जब उसके चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं।

 

यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन के फायदे
  • सिल्वर प्ले बटन के कोई विशेष फायदे नहीं होते हैं यह एक अवार्ड है जो आपको एक लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर मिलता है भारत में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास में सिल्वर प्ले बटन है।

 

सिल्वर प्ले बटन की कीमत
  • सिल्वर प्ले बटन की कोई निर्धारित कीमत नही होती है। लेकिन उस यूट्यूबर के लिए बहुत कीमत होती है जो अपनी मेहनत से इस अवार्ड को प्राप्त करता है। एक क्रिएटर के लिए यह अमूल्य है।

 

silver play button kaise kharide
  • सिल्वर प्ले बटन किसी दुकान या शोरूम में नहीं मिलता जिसे आप खरीद सको यह यूट्यूब की तरफ से दिया जाने वाला एक अवार्ड है जो आपको एक लाख यानी 100 K सब्सक्राइबर पूरे करने पर मिलता है।

 

मुझे सिल्वर प्ले बटन कैसे मिल सकता है?
  • अगर आप सिल्वर प्ले बटन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने यूट्यूब चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर यानी कि 100k ग्राहक जोड़ने होंगे तब आपको यूट्यूब यह अवार्ड देगा।

 

Silver play button price
  • सिल्वर प्ले बटन की कोई निश्चित कीमत नहीं है, यह यूट्यूब द्वारा एक लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर दिया जाता है। सिल्वर प्ले बटन की कीमत लगभग ₹50,000 होती है लेकिन यह अवार्ड किसी दुकान पर नहीं मिलता।

 

YouTube silver play button price
  • सिल्वर प्ले बटन का कोई निर्धारित मूल्य नहीं होता है यह अपने चैनल पर 100000 सब्सक्राइब पूरे होने से मिलता है जो यूट्यूब का एक Officelly अवार्ड है।

 

Silver play button kyu nahi milta
  • सिल्वर प्ले बटन बहुत सारे लोग अपने चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं फिर भी नहीं मिलता क्योंकि वो कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जो यूट्यूब के नियम एवं शर्तों का उल्लंघन में आते हैं सबसे पहले मैं आपको बता दूं –
  • जब आपके यूट्यूब चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर कंप्लीट हो उस टाइम आपके चैनल पर 90 दिनों के अंदर कोई भी कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए
    अपने चैनल पर Reuse content और Repetitive content नहीं होना चाहिए
  • चैनल YouTube Partner Program से जुड़ा हुआ होना चाहिए। यानी मोनेटाइज होना चाहिए।
  • आपका content कॉपी पेस्ट नही होना चाहिए।

 

यह भी पढ़े –

1000 views par kitne paise milte hain 

 

Video Dekhe

7 thoughts on “सिल्वर प्ले बटन कब मिलता है – YouTube silver play button kab milta hai”

Leave a Comment