अटल पेंशन योजना सम्पूर्ण जानकारी- Atal pension yojana in hindi

दोस्तों Atal Pension Yojna सरकार द्वारा चलाई गई एक गारंटेड सरकारी पेंशन योजना है I भारत सरकार द्वारा 2015-16 में Atal Pension Yojana In Hindi योजना की घोषणा की गयी थी है। Atal Pension Yojana असंगठित क्षेत्र के सभी गरीब असहाय और मजदुर लोगो के लिए है। दोस्तों अटल पेंशन योजना एक बहुत अच्छी स्कीम है जो केंद्र सरकार की तरफ से मिलती है I जिसका लक्ष्य भारत के सभी पात्र नागरिको को 60 वर्ष की आयु के बाद जीवन यापन के लिए पेंशन उपलब्ध करवाना है I तो आज मै आपको Atal Pension Yojana In Hindi के बारे में बिलकुल बारीकी से इसके लाभ हानि, योग्यता और कब कैसे और कितनी पेंशन मिलेगी के बारे में बताऊंगा इसके लिए आपको मेरा ये पोस्ट Atal Pension Yojana In Hindi पढ़कर समझना होगा I

Atal pension yojana in hindi
Atal pension yojana in hindi
अटल पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है I Atal pension yojana scheme
  • दोस्तों अटल पेंशन योजना का उद्देश्य यह है कि देश के असंगठित क्षेत्रों के असहाय मजदूर, डिलीवरी ब्वॉय, गार्डनर एवं गरीब लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना जो कि 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन के रूप में दी जाएगी। जो कि सरकार की एक गारंटेड पेंशन योजना है। बुढ़ापे में जीवन यापन के लिए कमाना ना पड़े इसलिए सरकार आपको घर बैठे पेंशन देती रहे I
अटल पेंशन योजना के फायदे I Atal Pension Yojana Benefits In Hindi
  • दोस्तों अटल पेंशन योजना के मुख्य फायदे यह है की यह एक गारंटेड पेंशन योजना है जिसमे पेंशन मिलने की गारंटी सरकार देती है I
  • अगर लाभार्थी या पेंशनर की 60 वर्ष की आयु के बाद मृत्यु हो जाती है तो पति या पत्नी में से एक को वो पेंशन की राशि दी जावेगी I
  • अगर पति और पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो जो पेंशन का नॉमिनी होगा उसको नियमानुसार पैसा मिल जायेगा I
  • इस योजना के तहत कम से कम 1000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 5000 रूपए पेंशन के रूप में 60 वर्ष की आयु के बाद मिल सकते है I
पेंशन योजना का नाम अटल पेंशन योजना
कम से कम पेंशन 1000 रूपए
ज्यादा से ज्यादा पेंशन 5000 रूपए
किसको यह पेंशन मिलेगी देश के असंगठित क्षेत्रों के लोगों को
कब से शुरू हुई यह योजना वर्ष 2015-16
किसने यह योजना शुरू की केंद्र सरकार
उद्देश्य गारंटी से पेंशन प्रदान करना
अटल पेंशन योजना के कौन-कौन पात्र है I Atal pension yojana hindi
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए I
  • आवेदक की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिये I
  • आवेदक पेंशन लेने के लिए कम से कम 20 साल तक पेंशन योजना में पैसे जमा करावे।
  • Atal Pension Yojana में वही प्रार्थी आवेदन कर सकता है जो इनकम टैक्स के दायरे से बहार हो यानी टैक्स नहीं भरता हो उसकी इनकम ज्यादा न हो जिससे की उसको टैक्स भरना पड़े I
  • आवेदक सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए क्योकि सरकारी कर्मचारी 99 प्रतिशत टैक्स भरते है I
  • किसी भी बैंक सरकारी या प्राइवेट कोई सा भी हो उसमे आवेदक का बचत खाता होना चाहिए I

 

अटल पेंशन योजना में लाभार्थी की मृत्यु होने पर क्या होता है I
  • दोस्तों अटल पेंशन योजना मे लाभार्थी की मृत्यु होने पर दूसरा जीवनसाथी नॉमिनी के रूप में अधिकृत हो जाता है। जितनी पेंशन लाभार्थी को दी जाती है मृत्यु के बाद उतनी ही नॉमिनी को पेंशन मिलती है। अगर पति और पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो जो पेंशन का नॉमिनी होगा उसको नियमानुसार पैसा मिल जायेगा I

 

अटल पेंशन योजना में पेंशन कब मिलती है I
  • अटल पेंशन योजना में लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु पूरी करने पर पेंशन दी जाती है जो हर महीने ₹1000 से लेकर ₹5000 के बीच में हो सकती है यह उसके निवेश करने पर निर्भर होता है कि कितना पैसा हर महीने मिलेगा I

 

अटल पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज I Atal pension yojana documents required
  • दोस्तों आवेदक का बचत बैंक खाता होना चाहिए जो कि आप के आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • पहचान पत्र,
  • पैन कार्ड,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • मोबाइल नंबर यह सभी दस्तावेज होना भी जरूरी है।

 

अटल पेंशन योजना में अकाउंट कैसे खोलें।
  • दोस्तों सबसे पहले आपके स्थानीय बैंक शाखा में जाकर आपको अटल पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा और उसके साथ आपको अपना मोबाइल नंबर आधार नंबर और उस बैंक में एक चालू बचत खाता होना चाहिए जिसका अकाउंट नंबर देना होगा।
  • दोस्तों इस स्कीम को चालू करवाने पर बैंक आपके लिए रसीद नंबर जारी करेगा जो आपके पास प्रूफ होगा।
  • दोस्तों जैसे ही आप अटल पेंशन योजना शुरू करवाते हैं तो पहली राशि आपके बचत खाता जिससे आप इस स्कीम को लिंक करेंगे उससे काट ली जाएगी उसके बाद हर महीने आपके बचत खाता से ऑटोमेटिक जितना आप निवेश करना चाहते हो या लिमिट रखी है उतना पैसा काट लिया जाएगा I
  • दोस्तों अटल पेंशन योजना का फॉर्म आपको बैंक प्रदान करता है लेकिन मैंने नीचे आपको फोरम का फर्स्ट पेज दिखाया है और अगर आप पूरा डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैं नीचे आपको लिंक दे रहा हूं।
Atal pension yojana in hindi
Atal pension yojana in hindi

Atal pension yojana form pdf

अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट pdf 2023

 

अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट pdf 2024अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट pdf 2024

 </p>

 

Online Paise Kaise Kamaye

Online Paise Kaise Kamaye In Hindi 2023 [डेली 1000 रूपए ] – How To Earn Money Online In Hindi 2023

 

 

1 thought on “अटल पेंशन योजना सम्पूर्ण जानकारी- Atal pension yojana in hindi”

Leave a Comment