मिल गया Solution facebook partner monetization policies issue in hindi

दोस्तों अगर आप का भी एक फेसबुक पेज या फेसबुक प्रोफाइल है और आप उस पर Reels बनाते हैं या Video अपलोड करते हैं और उससे पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन उस पर facebook partner monetization policies issue आ रहा है तो इसको आप सिर्फ और सिर्फ 10 दिन के अंदर आसानी से सॉल्व कर सकते हैं। जब आप अपने Facebook पेज या फेसबुक प्रोफाइल पर कुछ गलतियां करते हो उसकी वजह से फेसबुक आपके पेज या प्रोफाइल से मोनेटाइजेशन करने की सुविधा हटा देता है जिसकी वजह से facebook partner monetization policies issue आता है। जैसा आप निचे फोटो में देख सकते हो I

 

facebook partner monetization policies issue
facebook partner monetization policies issue


दोस्तों इस आर्टिकल में हम फेसबुक Monetization के नियमों के बारे में और Facebook Page या Profile पर मोनेटाइजेशन जुड़ी अपनी योग्यताओं के बारे में पूरे विस्तार से जानेंगे और facebook partner monetization policies issue को कैसे दूर करते हैं विस्तार से आपको बताऊंगा क्या गलती आपको नहीं करनी है और अगर आपने यह गलती कर दी तो अब आप इससे कैसे जल्दी से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं।

 

facebook partner monetization policies issue in hindi
facebook partner monetization policies issue in hindi


दोस्तों फेसबुक के Monetization एलिजिबिलिटी स्टैंडर्ड को अब Partner monetization policies कहा जाता है और फेसबुक इस टाइम पर काफी अच्छा प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप अपना कंटेंट डालकर अच्छा पैसा कमा सकते हो।

 

Facebook partner monetization policies issue क्या गलती नहीं करनी चाहिए I

 

  • दोस्तों आप भारत देश के निवासी होने चाहिए क्योंकि फेसबुक ने मोनेटाइज करने के लिए कुछ देशों में ही मोनेटाइजेशन की सुविधा दे रखी है।
  • दोस्तों अगर आप फेसबुक पेज या अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिंसात्मक नफरत फैलाने वाली भाषा में किसी धर्म के खिलाफ या नग्नता वाली वीडियोस अपलोड करते हैं तो ऐसे कंटेंट मोनेटाइज नहीं होते फेसबुक आपके ऐसे कंटेंट को facebook partner monetization policies issue में डाल देगा।
  • आप अपने Reels या Video को हिंसात्मक जैसे सुसाइड और अपने आप को घायल या चोट पहुंचाने वाली सामग्री से दूर रखते हुए बनाना होगा आप Adult कंटेंट Sexual कंटेंट जो कि बच्चों की सेफ्टी और बच्चों को गलत राह पर पहुंचाता हूं ऐसे कंटेंट भी आपको अपलोड नहीं करने होंगे।
  • आप किसी भी वीडियो में गलत जानकारी, फर्जी खबर या ऐसा कंटेंट पोस्ट करते हैं जिससे लोगों को भ्रमित किया जावे तो आप मोनेटाइज करने की योग्यता खो सकते हैं।
  • आप अपनी Videos में किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या प्रोवाइडर से वीडियो लेकर फेसबुक पर अपलोड ना करें क्योंकि ऐसे कंटेंट को मोनेटाइज नहीं किया जाता जो ओरिजिनल नहीं है या उसमें कुछ बदलाव ना किया गया हो जैसे कि किसी भी प्लेटफार्म से उठाकर सीधा सेम टू सेम अपलोड किया हुआ वीडियो हो I
  • कोई व्यक्ति अपने चेहरे के साथ अपना खुद का चाहे आईडिया कहीं से भी ले लेकिन अपनी आवाज में अपने चेहरे के साथ वीडियो बनाता है तो उसे ओरिजिनल कंटेंट माना जाता है।
  • Monetization की सुविधा को लेने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज या प्रोफाइल पर मोनेटाइजेशन के कुछ क्राइटेरिया कंप्लीट करने होंगे अगर आप किसी तरीके से या कहीं से व्यूज लाइक खोलो खरीदते हैं और फर्जी तरीके से अंगेज मेंट बढ़ाते हैं आप मोनेटाइजेशन की सुविधा को खो सकते हैं।
  • कई बार बहुत सारे थर्ड पार्टी प्रोवाइडर किसी भी तरीके से Like, Views, or Follower को तेजी से Increase में  करने मदद करते हैं और वह Public Like, Views, Watchtime or Follower नहीं होता ऐसा करने पर आपको यह सुविधा नहीं मिलेगी।

 

How to fix partner monertization policies I How to remove policy issue in facebook page

 

दोस्तों मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि आपका फेसबुक पर facebook partner monetization policies issue सिर्फ 10 दिन के अंदर Solve हो जाएगा बस आपको मैं जो तरीके बता रहा हूं उनको फॉलो करना होगा।

  • दोस्तों आपका फेसबुक पेज कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए।

 

  • एक ही वीडियो को दो बार या उससे ज्यादा अपनी प्रोफाइल या पेज पर अपलोड ना करें।

 

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी Facebook प्रोफाइल को अच्छे से देखना होगा कि कहीं आपने किसी का वीडियो उठाकर सेम टू सेम तो नहीं डाल दिया क्योंकि वह Reuse Content में आता है। अगर आपने किसी का वीडियो उठाकर सीधा अपलोड किया है तो उसे सबसे पहले डिलीट करना होगा और ऐसे सभी वीडियोस को अपने पेज से हटा देवे।

 

  • आपको अपनी फेसबुक पेज Or प्रोफाइल पर कम से कम 10 लाइव स्ट्रीम करनी है अगर आप अपना फेस नहीं दिखाना चाहते तो बैकग्राउंड में किसी भी चीज को दिखाकर अपनी वॉइस से लाइव स्ट्रीम कर सकते हो।

 

  • दोस्तों आपके फेसबुक पेज या प्रोफाइल पर 30 दिन के अंदर कम से कम 5 एक्टिव वीडियोस अपलोड होनी चाहिए और आपको अपने पेज पर रेगुलर Valuable Content डालना होगा।

 

  • दोस्तों ये सभी काम करके आप अपने फेसबुक पेज को 15 दिन बाद Monetization के लिए Eligible कर पाओगे और आप फिर Monetization के लिए Apply कर सकते हो I

 

Facebook monetization eligibility in hindi I Facebook monetization eligibility check

 

  • आपके फेसबुक प्रोफाइल या पेज पर Followers कम से कम 5000 की संख्या में होने चाहिये I

 

  • आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिये I

 

  • आपके पेज या प्रोफाइल पर अपलोड की गई वीडियो पर पिछले 3 महीने में 60,000 मिनट का पब्लिक वाच टाइम होना चाहिए I

 

  • आप द्वारा अपने पेज पर पिछले 30 दिन में 5 या उससे अधिक वीडियो या लाइव स्ट्रीम होनी चाहिए I

 

  • आपके फेसबुक पेज पर किसी दूसरे Content नहीं होना चाहिए या फेक, हिंसात्मक, भर्मित करने वाला, सेक्सुअल, किसी धर्म या पार्टी के खिलाफ जाने वाला किसी भी प्रकार का कंटेंट नहीं होना चाहिये I

 

facebook monetization eligibility in hindi
facebook monetization eligibility in hindi



यह भी पढ़े
 
 
  1. facebook monetization eligibility in hindi

    1. आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 5000 Followers की संख्या में होने चाहिये I
    2. आपके पेज पर अपलोड की गई वीडियो पर पिछले 3 महीने में 60,000 मिनट का पब्लिक वाच टाइम होना चाहिए I
    3. आप द्वारा अपने पेज पर पिछले 30 दिन में 5 या उससे अधिक वीडियो या लाइव स्ट्रीम होनी चाहिए I
    4. आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिये I

  2. फेसबुक पेज मोनेटाइज कब होता है I

    दोस्तों आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 5000 Followers, आप द्वारा अपलोड की गई वीडियो पर 60,000 मिनट का पब्लिक वाच टाइम पिछले 3 महीने में होना चाहिए और फेसबुक पेज पर पिछले 30 दिन में 5 या उससे अधिक वीडियो या लाइव स्ट्रीम होनी चाहिए I फिर आपका Facebook Page Monetization के लिए Eligible हो जाता है I इसके बाद आप Facebook Creator Studio से Monetize कर सकते हो I

 

Ads on reels facebook – अभी चालू करो और पैसा कमाओ I

 

 

2 thoughts on “मिल गया Solution facebook partner monetization policies issue in hindi”

Leave a Comment