दोस्तों एक सरकारी नौकरी से ज्यादा पैसा आज आप घर बैठे कमा सकते हो जैसे की मेरे पास एक YouTube चैनल है जिस पर 1 Lakh+ सब्सक्राइब है, मैं लोगो की Online Problem को Solve करके, Website पर Article Post करके और इसके अलावा भी कई जगह से महीने के कुल 70 से 80 हजार रू आराम से कमा लेता हूं ।
इसके लिए मैं आपको कुछ Online Income Proof भी दिखाऊंगा जिससे आपको यह विश्वास हो सके कि आप भी Online Paise Kaise Kamaye In Hindi 2023 लेकिन आपको मेरे इस Blog “How To Earn Money Online In Hindi 2023” को पढ़ने से लगता हैं की हम भी ऐसे ही पैसा कमाए तो उसके लिए आपको बहुत मेहनत की जरूरत है।
जैसे एक अच्छी खासी सरकारी नौकरी लगने में मेहनत करनी पड़ती है उसी तरीके से Online पैसा कमाने में भी आपको कड़ी मेहनत की जरूरत होती है और जो लोग कम टाइम में ज्यादा पैसा कमाने के तरीके बताते हैं वो तरीके ज्यादा दिन नहीं चलते या Lifetime आप उनसे Paisa नहीं कमा सकते।
मैं घर बैठे Online लाखों रूपयें कमा रहा हूं। लेकिन इसके लिए सही जानकारी होनी आवश्यक है और साथ ही कठिन परिश्रम और धैर्य की जरूरत होती है।
इस Article में आपको मैं सही और सटीक जानकारी दूंगा जिससे आप वास्तविकता में पैसे कमा सकते हो बस आपको हमारे इस Article (Online paise kaise kamaye in hindi 2023) को पूरा समझना होगा और फिर पूरी मेहनत के साथ काम करना होगा।
दोस्तों आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो आपके पास अच्छा सा एक Android Phone/Computer /Laptop होना चाहिए I
5 तरीके Online Paise Kaise Kamaye In Hindi 2023
तो देर किस बात कि चलो विस्तार से आपको समझाते है –
1. Online Problem Solve करके पैसे कमाओ
2. Call पर बात करके पैसे कमाओ clarity
3. Copy Paste Work करके पैसे कमाओ
4. As a Broker पैसे कमाओ
5. YouTube Channel से पैसे कमाओ
1. Online Problem Solve करके पैसे कमाओ
दोस्तों इस दुनिया में हर एक इंसान को हजारों Problems का सामना करना पड़ता है। और जब किसी इंसान को Problems आएगी तो वह उसका Solution ढूंढेगा और अगर मान लो आप किसी इंसान की Problems Solve करते हो या उसको उस Problems का Solution देते हो तो वह इंसान आपको खुशी-खुशी Paise देगा लेकिन यह सब आप करोगे कैसे।
आप कैसे उन लोगों तक पहुंच पाओगे जिनको Problems है इसके लिए आपको किसी माध्यम की जरूरत पड़ेगी।
चलो मैं आपको मेरा ही एक Example देता हूं और कैसे मैंने एक इंसान की मदद करके Paise कमाए With Proof आपको दिखाऊंगा।
दोस्तों मैं एक YouTuber हूं और मैं YouTube से रिलेटेड सभी Problems का Solution जानता हूं तो मेरे Subscribers में से एक दिन एक लड़का मुझे Instagram पर मैसेज करता है और मुझे अपने 3 YouTube Channels के बारे में बताता है
तो उनमें AdSense की Problem थी और उनकी Problem मैंने दूर कर दी तो पहले महीने में ही जब उस लड़के का YouTube पेमेंट आया लगभग ₹55000 तो उसने मुझे सिर्फ चार-पांच दिन काम करने के ₹5000 दिए तो मैं बहुत ज्यादा खुश हुआ।
दोस्तों इसके लिए आपको Instagram, YouTube , Facebook और Other Social Media Platform पर अपना Account बनाना पड़ेगा और लोगों की Problems के ऊपर Videos बनाकर उनसे Contact करना पड़ेगा फिर आप Social Media से तो पैसे कमाओगे ही इसके अलावा आप लोगों की Problems ऑनलाइन सॉल्व करके भी बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो।
2. Call पर बात करके पैसे कमाओ
दोस्तों आज के जमाने में हर एक इंसान परेशानियों से घिरा होता है जैसे कि किसी की Family Problem होती है किसी का अकेलापन किसी का ब्रेकअप {प्यार में धोखा} जिसकी वजह से वो बहुत परेशान रहते है तो वो लोग अपना टाईम पास करने या मन को हल्का करने के लिए किसी इन्सान का सहारा लेते हैं I
इसलिए आप ऐसे दुःखी लोगों का आप सहारा बन सकते हो उनसे कॉल पर बात करके या Text Message में बात करके। और जितने घंटे आप उनसे कॉल या मैसेज में बात करोगे उनको समझोगे उनकी फीलिंग्स को समझ के उनको प्यार से समझाओगे उसके बदले में आपको टाइम के हिसाब से पैसा मिलेगा I
दोस्तों इसके लिए मैं आपको कुछ App और Website का नाम बता रहा हूं जहां आप अपना Account बनाकर पैसे कमा सकते हो।
Clarity : Emotional Wellness Platform
यह App और Website दोनों में उपलब्ध है जो की India’s Biggest Emotional Wellness Platform है I जहा आप अपना Account बना लेना बहुत आसान है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो I
Call Me4 App
दोस्तों यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा है यह आपको प्रत्येक मिनट के हिसाब से पैसे देता है I दोस्तों यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा है यह आपको प्रत्येक मिनट के हिसाब से पैसे देता है I
इस ऐप्प के माध्यम से अपनी ऑडियंस से जितनी देर बात करोगे उतना ही पैसा मिलेगा और इस ऐप्प में आप एक मिनट का कितना चार्ज करना चाहते हो खुद फिक्स कर सकते हो I
Squasstack Website
3. Copy Paste Work करके पैसे कमाओ
दोस्तों Copy Paste Jobs – content या Data को एक फ़ाइल से दूसरी फ़ाइल में Copy और Paste करने के बारे में हैं। उदाहरण के लिए, आपको एक एक्सेल स्प्रेडशीट से दूसरी स्प्रेडशीट में डेटा कॉपी करना होगा। या आपको एक Platform से दूसरे Platform पर Content Copy Paste करना होता है।
दोस्तों Copy Paste Content बनाकर भी आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसमें आपको दिमाग से और कड़ी मेहनत के साथ काम करना होता है बहुत सारे ऐसे Social Media Platform है जहां से आप Content को कॉपी करें और दूसरे Platform पर Paste कर सकते हैं।
Example –
YouTube से Facebook पर
YouTube से Instagram पर
Instagram से Facebook पर
Google से Facebook, YouTube और Instagram
4. As a Broker पैसे कमाओ
दोस्तों आप As a Broker {दलाल} बहुत सारा पैसा कमा सकते हो जैसे कि आपकी कोई एक Media Company है जिस के द्वारा आप लोग किसी भी Youtuber या Instagram Reels Creator आदि को Sponsership दिला कर पैसा कमा सकते हो I
जिसमें बड़ी-बड़ी Gaming App/Earning Website/Personal Application वाली बड़ी कंपनियों से आप Contact करोगे और जो Youtuber या Instagram Reels Creator होगा उनको जोड़ने का काम करोगे तो आपको अच्छा पैसा मिलेगा।
आप लोग Amazon के प्रोडक्ट को रिसेल कर सकते हो जिसमें आपका कमीशन फिक्स होता है इसके अलावा आप Amazon का Affiliate Marketing कर सकते हो उसने भी आपको अच्छा खासा Revnue जनरेट होता है I
ऐसे ही बहुत सारे Application सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और Website होती है जिनमें आप Mediator बनके Audience और Company से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
5. YouTube Channel से पैसे कमाओ
YouTube एक वीडियो Sharing Platform है जिसे पूरी दुनिया में 15 Billion से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है। अगर आप यूट्यूब पर सिर्फ वीडियो ही देखते हैं तो एक Viewer है लेकिन आपको एक क्रिएटर बनना चाहिए और यूट्यूब पर Video बनाकर YouTube से पैसे कमाने चाहिए।
दोस्तों मेरा एक YouTube Channel है जिस पर मैं YouTube से रिलेटेड YouTube Tips, YouTube New Update और Tech Tips And Tricks के Videos अपलोड करता हूं और
मैं पिछले 3 साल से YouTube पर काम कर रहा हूं जिससे मैं आराम से महीने के 40 से 50 हजार कमा लेता हूं जो बहुत ही आसान है। लेकिन आपको निरंतर काम करना होगा I
My YouTube Earning Live Proof –
(Online Paise Kaise Kamaye In Hindi 2023 ) लेकिन इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ती है।
दोस्तों YouTube पर भी बहुत तरीके से पैसा कमाया जाता है जिसमे पहला तरीका YouTube का Adsense होता है दूसरा Sponsership तीसरा Affiliate Marketing चौथा Product Selling आदि।
आप मेरी इस वीडियो को देखकर YouTube Channel बनाना भी सिख सकते हो I
अगर आपका भी यूट्यूब चैनल है तो 100 Subscribers पर YouTube आपको क्या क्या देता है निचे दिए हुए पोस्ट को जरूर पढ़े I
100 Subscribers Par Kya Milta Hai – यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है
2 thoughts on “Online Paise Kaise Kamaye In Hindi 2023 [डेली 1000 रूपए ] – How To Earn Money Online In Hindi 2023”