कितने सब्सक्राइबर पर क्या मिलता है I youtube kitne subscriber par kya deta hai

youtube kitne subscriber par kya deta hai
youtube kitne subscriber par kya deta hai

दोस्तों आप एक यूट्यूबर हैं या यूट्यूबर बनने की सोच रहे हैं तो आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आता होगा की youtube kitne subscriber par kya deta hai यूट्यूब हर एक Milestone कंप्लीट करने पर हमें Reward देता है जिससे हमें मोटिवेशन मिले और हम यूट्यूब पर लगातार आगे काम करते रहे क्योंकि आप सब जानते हो यूट्यूब पर हमारे काम करने से यूट्यूब का भी बहुत बड़ा फायदा है हम यूट्यूब से पैसा तो कमाते हैं लेकिन यूट्यूब हमसे भी ज्यादा पैसा कमाता है सिर्फ क्रिएटर्स की वजह से तो आज इस पोस्ट में मैं आपको विस्तार से बताऊंगा कि youtube kitne subscriber par kya deta hai.

 

youtube par kab kya milta hai
youtube par kab kya milta hai

दोस्तों जब हम नया यूट्यूब चैनल बनाते हैं तब हमारे 0 सब्सक्राइबर होते हैं और हम यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं हमारी वीडियोस को लोग पसंद करते हैं और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करते हैं जिससे हमारे चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ना शुरू हो जाते हैं I

धीरे-धीरे हमारे 0 से 1k सब्सक्राइबर पूरे और 4k घंटे पूरे होते ही हम अपना चैनल मोनेटाइज कर पाते हैं तो हम पैसा कमाना शुरू कर देते हैं जैसे-जैसे Subscriber Increase होते है वैसे-वैसे ही यूट्यूब हमें रिवॉर्ड भेजता है तो चलिए विस्तार से बात करते हैं की YouTube kitne subscriber par kya deta hai.

 

YouTube kitne subscriber par kya deta hai

 
0 subscriber par kya milta hai in hindi

 

दोस्तों यूट्यूब चैनल बनाते ही 0 सब्सक्राइबर पर बहुत सारे फीचर मिलते है I

  • Channel handle – यूट्यूब चैनल का हैंडल होता है वह एक तरीके का Username ही है जिससे आप अपने चैनल को मेंशन कर सकते हैं। निचे आप देख सकते हो I
  • Channel URL – हमारे यूट्यूब चैनल का जब किसी सोशल मीडिया पर लिंक शेयर करते है उस लिंक को चैनल यूआरएल कहते है I
  • Mention – दोस्तों आप mention feature से किसी भी यूट्यूबर को mention करके notification भेज सकते हो I
youtube kitne subscriber par kya deta hai
youtube kitne subscriber par kya deta hai

100 subscriber par kya milta hai

  • Custom URL – दोस्तों चैनल यूआरएल और कस्टम यूआरएल दोनों अलग होते है कस्टम यूआरएल हम खुद जैसा चाहे वैसा बना सकते है ये आपके Channel Handle के जैसा होता है चैनल हैंडल के हिसाब से ही आपका आटोमेटिक कस्टम यूआरएल Create हो जाता है I
  • Congratulations Notification From YouTube in Yt Studio
दोस्तों 100 Subscriber पर मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से पढ़े  –  Click Link

 

500 subscriber par kya milta hai

  • Community Tab – दोस्तों कम्युनिटी टैब बहुत ही अच्छा फीचर है जिसकी मदद से आप अपने चैनल को ग्रो करने के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हो I दोस्तों कम्युनिटी टैब से आप वीडियो,  image और poll का Feature मिलता है जिससे आप अपनी ऑडियंस के बारे में जान सकते है और अपनी Future वीडियो का idea भी ले सकते है।
  • Monetization – दोस्तों 1 k Subscribers और 4 k घंटे Watchtime पूरे करने पर हमारे YouTube Channel को पुरी तरह Monetize किया जाता हैं जिसमें Monetization के सभी Feature मिल जाते हैं। लेकिन अब 500 Subscribers और 3k घंटे Watchtime पर YouTube आपको Monetization के 3 Feature को इनेबल कर देता है जिससे आप लोग पैसा कमा सकते हैं।
  • Video Premier दोस्तों आप अपने चैनल पर वीडियो को प्रीमियर फीचर की मदद से लाइव कर सकते हो और उसके साथ अपनी ऑडियंस से लाइव चैट कर सकते हो I
    दोस्तों 500 Subscriber पर मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से पढ़े  –  Click Link

     

    1000 subscriber par kya milta hai

     

    • Monetization All Features Available

    दोस्तो आपके चैनल के मोनेटाइज होने पर आपको adsense के माध्यम से पैसा मिलना शुरू हो जाता है I दोस्तों आपको सब्सक्राइबर के पैसे नही मिलते आपकी वीडियो को जब कोई देखता है तो उसमे दिखाये हुए ads की संख्या के हिसाब से मिलता है I 

     

    1000 subscriber par kya milta hai

    1000 subscriber par kya milta hai


    यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है?

    • Monetization – दोस्तों जब आपके चैनल पर 1k सब्सक्राइबर और 4k वाच टाइम पूरा होता है तो आपको monetization के सभी फीचर मिल जाते है जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है I

    10,000 subscriber par kya milta hai

    • Story tab – 10,000 सब्सक्राइबर पर यूट्यूब की तरफ से Story tab का ऑप्शन दिया जाता था जिसे फिलहाल यूट्यूब में हटा दिया है।

    1 Lakh subscriber par kya milta hai

    • Silver play button – दोस्तों जब यूट्यूब चैनल पर 100k/1 lakh सब्सक्राइबर कंप्लीट होते हैं तब आपको यूट्यूब की तरफ से Silver Play Button अवार्ड दिया जाता है जिसे यूट्यूब डाक के माध्यम से आपके घर भेजता है।
    Silver play button kab milta hai
    Silver play button kab milta hai

    • Channel verification badge – दोस्तों आपके 1 लाख सब्सक्राइबर पुरे होते ही आपके चैनल को यूट्यूब की तरफ से चेक किया जाता है सही पाए जाने पर channel verification badge मिल जाता है जिससे आपके चैनल की अलग ही पहचान बनती है I

    1 Million subscriber par kya milta hai

    • Golden play button – दोस्तों जब आप अपने चैनल पर एक मिलियन यानी 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हो तो आपको यूट्यूब की तरफ से गोल्डन प्ले बटन का अवार्ड दिया जाता है, जो बिलकुल गोल्ड कलर का होता है I एक यूट्यूबर के लिए ये अमूल्य होता है I
    golden play button kab milta hai
    golden play button kab milta hai

    10 Million subscriber par kya milta hai

    • Diamond play button – दोस्तों जब आपके यूट्यूब चैनल पर 10 मिलीयन सब्सक्राइबर कंप्लीट हो जाते हैं तो आपको डायमंड प्ले बटन अवार्ड मिलता है। दोस्तों diamond play button का वजन 10 किलो से भी ज्यादा होता है I 
    DIAMOND PLAY BUTTON

     

    यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइब पर कितने रुपए मिलते हैं?

    यूट्यूब पर सब्सक्राइबर के पैसे नहीं मिलते। यूट्यूब केवल Ads के पैसे देता है जब आपकी वीडियो को कोई देखता है और उसमें Ads आता है उसके व्यूज के हिसाब से आपको पैसा मिलता है।

    500 सब्सक्राइब होने पर क्या मिलता है?

    आपके चैनल पर 500 सब्सक्राइबर पूरे होने पर आपके चैनल को आंशिक रूप से मोनेटाइज कर दिया जाता है जिसमें supers जैसे सुपर चैट, सुपर थैंक्स, चैनल मेंबरशिप और शॉपिंग वाले सभी मोनेटाइजेशन की फीचर आपको मिल जाते हैं आप उनसे पैसा कमा सकते हैं।

    1000 सब्सक्राइब होने पर क्या मिलता है?

    जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पूरे होते हैं तो चैनल मोनेटाइज हो जाता है। जिससे आपकी कमाई होना शुरू हो जाती है। और यूट्यूब पर लगभग सभी सुविधाओं का लाभ मिलने लगता है।